शादी में शहनाई के लिए जा रही धुमाल पार्टी का माजदा वाहन पलटा, 6 घायल…चालक को झपकी आने से हुआ हादसा..

Last Updated on 16 hours by City Hot News | Published: February 21, 2025

कोरबा// कोरबा जिले में सुतर्रा के पास सड़क हादसे में एक धुमाल पार्टी का माजदा वाहन पलट गया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। धुमाल वाले अंबिकापुर में एक शादी समारोह में शहनाई बजाने जा रहे थे। घटना सिमगा से अंबिकापुर जाते समय हुई। कटघोरा थाना क्षेत्र का मामला है।

जानकारी के मुताबिक, माजदा मेटाडोर में करीब 12 लोग सवार थे, शुक्रवार सुबह सुतर्रा के पास चालक आनंद राम को झपकी आ जाने से उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और माजदा सड़क किनारे पलट गई। चालक केबिन में फंस गया था उसे सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं है।

कोरबा जिले में सुतर्रा के पास सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए।

कोरबा जिले में सुतर्रा के पास सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए।

सभी लोग गहरी नींद में थे

हादसे के समय ट्राली में बैठे धुमाल पार्टी के सभी लोग गहरी नींद में थे। वाहन के पलटते ही सभी की नींद टूट गई। सभी ने मिलकर चालक को बाहर निकाला। पंकज कुमार, देवदास समेत 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घायलों का इलाज जारी

घटना के बाद तुरंत 108 संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी। संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज जारी है।

तेज रफ्तार के कारण हादसा

घायलों ने बताया कि हादसे के समय वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। हालांकि इस घटना की सूचना न तो कटघोरा पुलिस को दी गई और न ही अस्पताल पुलिस चौकी को। बाद में कटघोरा थाना क्षेत्र में जानकारी दी गई।