
आरोपी संजीव मंडल का दावा – अक्षत ने खुद ही अपनी हत्या की सुपारी दी स्टील कारोबारी का सड़क किनारे मिला था शव…
सरगुजा// अंबिकापुर में स्टील कारोबारी अक्षत अग्रवाल की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी संजीव मंडल का दावा है कि अक्षत ने खुद ही अपनी हत्या की सुपारी दी थी। पहले गोली भी अक्षत ने ही खुद पर चलाई। इसके बाद आरोपी ने उस पर 2 गोलियां दागी।…