
साइकिल से कॉलेज जाते समय बीएससी की छात्रा को पिकअप वाहन ने मारी ठोकर, छात्रा की मौके पर ही मौत…
बालोद// बालोद जिले में सड़क हादसे में बीएससी की छात्रा की मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर 12 बजे अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच हुआ। जहां पिकअप वाहन ने छात्रा को पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार परसतराई निवासी 19 वर्षीय याचना देशमुख अपने घर से साइकिल…