ACB की टीम बदल दी सरकार ने: 2 IPS भेजे गए, पुरानी टीम के अधिकांश अफसरों को हटाया गया, भेजा PHQ…

रायपुर// छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने ACB की करीब-करीब पूरी टीम बदल दी है। इनकी जगह पर नए अफरों की टीम लगाई गई है। 2 IPS अफसर गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा के साथ राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों और 15 पुलिस निरीक्षकों की एंटी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना की गई है। पिछली टीम को PHQ भेजा गया है। जल्द ही इनके नए पोस्टिंग ऑर्डर जारी होंगे। ACB के जिन अफसरों को भाजपा सरकार ने हटाया है उनमें से कइयों को कांग्रेस सरकार के समय पोस्टिंग मिली थी।

IPS अफसरों की नई टीम।

IPS अफसरों की नई टीम।

एसीबी के अफसर हटाए गए।

एसीबी के अफसर हटाए गए।