
वारदात के बाद मसाज कराते और प्रोटीन शेक पीते थे: छत्तीसगढ़ में MP के गैंग ने की 10 लाख की चोरी; बंद हो चुके नोट बरामद…
दुर्ग// छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख के गहने, बंद हो चुके 500-500 के नोट, डॉलर, मसाजर, वॉकी-टॉकी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। तीनों ही आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं और पुराने चोर हैं। चोरी के बाद आरोपी मसाज करते और प्रोटीन…