2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग: केबिन में फंसकर जिंदा जला ट्रक चालक,दूसरा चालक घायल

कोरबा में 2 ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया।

कोरबा में सोमवार सुबह 3 बजे दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। मृतक चालक की पहचान 30 साल के परमेश्वर मांझी के रूप में हुई। परमेश्वर पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था।

घटना रविवार रात दर्री थाना क्षेत्र में गेरवाघाट पुल के आगे हुई। दर्री थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था।