
ATM बूथ से गार्ड का बैग चोरी : 16 दिन बाद भी FIR नहीं; चोरी हुए मोबाइल की चुका रहा किस्त…
रायपुर// रायपुर में यूनियन बैंक के ATM बूथ से गार्ड का ही बैग चोरी हो गया। गार्ड इसकी रिपोर्ट लिखवाने थाने में भी गया, लेकिन पुलिस ने 16 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं की है। जबकि पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है। इसमें चोर भी दिखाई दे रहा है। खास बात यह है…