समाधान शिविर की सूचना जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को अवश्य देंर: कलेक्टर

  • सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविर में आवश्यक व्यवस्था के दिए निर्देश
  • आंगनबाड़ी से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को 16 जून से जाति प्रमाणपत्र वितरित करने के निर्देश
  • युक्ति युक्तकरण अंतर्गत विद्यालयों और अतिशेष शिक्षकों के युक्तिकरण के दिए निर्देश
  • समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की


कोरबा (CITY HOT NEWS)/// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाजों की समीक्षा की। उन्होंने टीएल के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत 5 मई से आयोजित होने वाले समाधान शिविरों का आयोजन की तैयारी की समीक्षा कर निर्देशित किया कि शिविर का आयोजन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि आसपास के ग्रामीण और आवेदन देने वाले आवेदक आसानी से पहुँच जाएं। उन्होंने शिविर के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने और सभी को सूचना देने के निर्देश देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिविरों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने शिविर हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने तथा आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी से इस सत्र स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों का जाति प्रमाणपत्र शीघ्र बनाने और 16 जून को विद्यालय प्रारंभ होने के साथ ही वितरण के निर्देश एसडीएम को दिए।
    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने सभी विभागों को सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही संबंधित आवेदकों को शिविर के माध्यम से उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र अंतर्गत आवेदन के पात्र और अपात्र की सूची अलग करके पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने तथा इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन द्वारा विद्यालय और अतिशेष शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण के सम्बंध में जारी निर्देशों के तहत सूची बनाकर कार्यवाही के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों की सूची बनाकर उन्हे कम शिक्षक वाले विद्यालय में युक्तिकरण के निर्देश दिए। उन्होंने भू अर्जन के प्रकरणों के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी लगाने के निर्देश देते हुए अशोक वाटिका के एमओयू, एलुमिना पार्क, अप्पू गार्डन के सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने शिक्षा विभाग अंतर्गत अनुपस्थित शिक्षकों की फ़ाइल पुटअप करने, राजस्व अंतर्गत विभागीय जाँच की कार्यवाही पूर्ण कर फ़ाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति लाने और राजस्व अंतर्गत सीमांकन, बटांकन सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण के कार्यों की नियमित समीक्षा और प्रगति के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र  के कार्यों में प्रगति लाने,आरबीसी 6-4 और सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावितों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कर समय पर मुआवजा वितरण के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को दी जाने वाली राशि का हिसाब प्रस्तुत करने,आंगनबाड़ी में बिजली कनेक्शन लगाने, बलसेन्धा से माली कछार तक विद्युतीकरण के सम्बंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धाश्रम और दिव्यांग विद्यालय के संचालन और उपस्थिति की जानकारी लेते हुए दिव्यांग विद्यालय में रहने के इच्छुक विद्यार्थियों को वहीं रखकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल को इस शिक्षा सत्र से प्रारंभ करने, नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बॉउंड्रीवाल निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि एक से अधिक राशन दुकान संचालित करने वाले दुकानों की सूची उपलब्ध कराते हुए सुनिश्चित करे कि एक व्यक्ति या समूह एक ही दुकान का संचालन करें। उन्होंने कल तक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए एसडीएम को विज्ञापन जारी करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में रेलवे द्वारा प्रस्तावित नए रेल लाइन कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान रेल्वे से संबंधित अधिकारियों, निर्माण एजेंसियों और सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में डीएफओ कटघोरा श्री कुमार निशांत, निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।