
रायपुर के अस्पताल में बम होने की खबर:अंजान कॉलर ने कहा- बिल्डिंग में 6 बम रखे हैं, जांच में निकली अफवाह
रायपुर// राजधानी रायपुर के MMI अस्पताल में शनिवार शाम को बम होने की सूचना मिली। एक व्यक्ति ने फोन पर अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज को बम रखे होने की धमकी दी। बम की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। मौके पर तुरंत डॉग और बम स्क्वॉड को भेजा गया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र…