
रायपुर में कारोबारियों से 15 करोड़ कैश जब्त: आईटी टीम ने 3 लॉकर भी सीज किए; प्रदेश में 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी…
रायपुर// रायपुर में व्यापारियों के 7 ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई सोमवार को खत्म हो गई। आयकर सूत्रों के मुताबिक, अफसरों ने कार्रवाई के दौरान तीन लॉकर सीज किए हैं। वहीं जमीन के कागजात, कैश और ज्वेलरी जब्त की है। प्रदेश के कई जिलों में टीम अब भी अन्य व्यापारियों के ठिकानों…