स्विगी से ऑर्डर किए खाने में निकला जिंदा घोंघा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कंपनी से मिला ऐसा जवाब…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 18, 2023

एक व्यक्ति ने स्विगी से टॉपिंग के साथ सलाद की एक प्लेट का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसके बाद जो उसके साथ हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था. 

आज के समय में लोग अक्सर ऑनलाइन खाना मंगवाना पसंद करते हैं. खासकर भारत में कोरोना काल से फूड डिलीवरी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. इस सुविधा के जरिए लोग रेस्टोरेंट या होटल से अपना मनपसंद खाना घर पर ही ऑर्डर कर लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ये सुविधा लोगों के लिए बुरा सपना भी बन जाती हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है. दरअसल, एक व्यक्ति ने स्विगी से टॉपिंग के साथ सलाद की एक प्लेट का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसके बाद जो उसके साथ हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था.

Latest and Breaking News on NDTV

धवल सिंह नाम के इस शख्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, बेंगलुरु के लोग ध्यान दें, फिर कभी लियोन ग्रिल से कुछ भी ऑर्डर न करें. इसके साथ ही उस शख्स ने फूड डिलीवरी साइट स्विगी को भी टैग कर लिखा, @SwiggyCares ऐसी गड़बड़ फिर कभी किसी के साथ न हो, इसके लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं.

एक्स के अलावा उस शख्स ने इस घटना को अपने रेडिट पेज पर भी शेयर किया. उसने लिखा, ‘कृपया लियोन ग्रिल से ऑर्डर न करें, खासकर सलाद. इसमें एक जीवित घोंघा था. शुक्र है मैंने इस पर ध्यान दिया. अगर फिर भी आप ऑर्डर करते हैं तो खाते समय सावधान रहें.’ 

यहां देखें वीडियो

क्या है वीडियो में? (Man finds live snail in salad)

शख्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलाद से भरा कटोरा दिखाया गया है, जिसमें कुछ सब्जियों के ऊपर एक छोटा सा घोंघा नजर आ रहा है, जो कि हिलते हुए भी दिख रहा है. 

स्विगी की तरफ से आया ऐसा रिएक्शन (Live Snail In Salad Ordered On Swiggy)

धवल सिंह ने अपने रेडिट पेज पर स्विगी द्वारा इस घटना पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया. उसने कहा, जब उसकी शिकायत स्विगी तक पहुंची तो कंपनी ने उनसे इस ऑर्डर की पूरी जानकारी शेयर करने के लिए कहा. धवल के मुताबिक स्विगी की तरफ से भी इस घटना को भयावह करार दिया गया. साथ ही कंपनी की तरफ से उसे ऑर्डर का पूरा पैसा वापस करने का आश्वासन भी दिया गया. 

लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट (live snail in salad)

16 दिसंबर को एक्स अकाउंट पर शेयर की इस पोस्ट को अब तक सैंकड़ों लोग देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत बुरा है. वास्तव में, उनमें समुद्री भोजन की एक ऐड-ऑन टॉपिंग शामिल थी @SwiggyCares कम से कम आपके भरोसेमंद ग्राहकों के लिए गुणवत्ता का लेवल बनाए रखे और उसकी राशि वापस कर दे. साथ ही कुछ कूपन कोड की पेशकश करें, ताकि वह रिफंड के रूप में कोई भी नया व्यंजन ऑर्डर कर सके.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, यह अपमानजनक है! आजकल स्विगी सेंसलेस हो गई है. कुछ दिन पहले ही उनके डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने मेरा ऑर्डर चुरा लिया था, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी के ग्राहक सहायता ने भी की थी. उन्हें रिफंड करने में लगभग 20 दिन लग गए और वह भी मुझे हर दिन पूछना पड़ा.