किसान ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या: रबी फसल के लिए बैंक से डेढ़ लाख का लिया था कर्ज… बिजली कटौती से थे परेशान…फसल हो गई थी बर्बाद…

Last Updated on 16 hours by City Hot News | Published: March 11, 2025
महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिंघनपुर गांव के रहने वाला पूरन निषाद (57) सोमवार को अपने खेत में फांसी के फंदे में झूल गया। पटेवा थाना क्षेत्र का मामला है।
मृतक किसान के बड़े बेटे कुलेश्वर निषाद ने बताया कि उनके पूरन निषाद ने रबी फसल के लिए बैंक से देढ़ लाख का कर्ज लिया था। फसल में पर्याप्त पानी के लिए बोर का खनन भी कराया था लेकिन गांव में बिजली की समस्या के कारण पर्याप्त पानी नहीं मिलने से फसल बर्बाद हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, किसान बिजली कटौती की समस्या से परेशान था, 2 एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह से सूख गई थी। फिलहाल कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है।
1 लाख 55 हजार का कर्ज
पुरन के पास दो एकड़ 80 डिसमिल जमीन थी। इसके अलावा 2 एकड़ रेघा में लेकर उन्होंने रबी की फसल के लिए ग्रामीण बैंक से 1 लाख 55 हजार रुपए का कर्ज लिया था। पहले बोर के मोटर के खराब होने पर उन्होंने दूसरा बोर खनन कराया। लेकिन इससे भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया।
रोजाना 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती
सिंघनपुर में रोजाना 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती हो रही थी। इससे खेतों में दरारें पड़ गईं और फसल बर्बाद हो गई। फसल की बर्बादी और कर्ज की चिंता से परेशान पुरन सोमवार (10 मार्च) रात खाना खाने के बाद खेत की रखवाली के लिए निकले। उन्होंने नीम के पेड़ पर सीढ़ी लगाकर फांसी लगा ली।

पुरन निषाद का शव पोस्टमार्टम के बाद लाया गया
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर विनय कुमार लहंगे का कहना है कि बिजली कटौती के लेकर सुसाइड कहना अभी जल्दबाजी होगी। हमनें जांच का आदेश दे दिया है। SDM और थाना प्रभारी इसकी जांच करेंगे।
तथ्य की पुष्टि जब-तक नही होगी तब-तब यह कहना सही नहीं होगा कि बिजली कटौती से ऐसा हुआ है। जांच के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। लो वोल्टेज का इशु जरूर हुआ था।

आर्थिक सकंट में परिवार
कुलेश्वर निषाद ने बताया कि परिवार में 2 भाई, 1 बहन, पत्नी और मां है। फसल बेच कर ही उनका गुजारा चलता था। पूरा परिवार इसी आमदनी पर आश्रित था। अब परिवार के सामने आर्थिक संकट आ पड़ा है।
बिजली विभाग को सौंप चुके है आवेदन
सिंघनपुर निवासी रामेश्वर साहू ने बताया कि किसान यहां बिजली की समस्या से परेशान है। बिजली विभाग को कई बार आवेदन दे चुके है। बावजूद इसके बिजली कटौती कम नहीं हुई।
पूरन निषाद का पूरा खेत सुख गया है। गांव वालों का कहना है कि इसी कारण पूरन ने आत्महत्या की है। बाकी किसान भी बिजली की मार से परेशान है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कलेक्टर ने एसडीएम और थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।