
कोरबा में बच्चे ने नाक में घुसाया घड़ी का सेल: सांस लेने में दिक्कत होने से पता चला, एंडोस्कोपी ऑपरेशन की मदद से निकाला..
कोरबा// कोरबा में 4 साल के बच्चे लक्की ने खेल-खेल में हाथ घड़ी के बैटरी को अपने हाथों से नाक में घुसा लिया। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई तो माता-पिता उसे लेकर स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे की जान बचाई। अभी बच्चे की हालत…