
कोयला लोडिंग के लिए खड़े ट्रेलर में लगी आग:केबिन में हुआ शॉर्ट सर्किट, जाम की वजह से नहीं मिली मदद; जलता रहा वाहन
कोरबा// कोरबा जिले में शनिवार की तड़के सुबह लगभग 4 बजे एक खड़ी ट्रेलर में आग लग गई। यह हादसा कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक से कुसमुंडा खदान प्रवेश करने वाले मार्ग पर 5 नंबर बैरियर के बाहर हुआ। वहीं देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और थोड़ी ही देर में ट्रेलर…