
BJP नेता और बिल्डर के ठिकाने पर IT का छापा: दुर्ग में चतुर्भुज राठी के कंपनी दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रही टीम
दुर्ग// दुर्ग जिले के बड़े बिल्डर और बीजेपी नेता चतुर्भुज राठी के घर पर शनिवार को आईटी की छापेमारी की है। रायपुर आईटी टीम ने पुलगांव रोड पर महेश कॉलोनी स्थित उनके दफ्तर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस के जवान मौजूद है। जिस कार्यालय में आईटी के अधिकारियों ने दबिश दी है,…