स्कूल में लगे नीलगिरी के पेड़ों को बेचा: स्वामी आत्मानंद के प्रिंसिपल ने छुट्टी का उठाया फायदा, मौके पर पहुंचे ग्रामीण और स्थानीय नेता..

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 30, 2024

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हाई स्कूल में नियमों को ताक पर रखकर नीलगिरी के पेड़ों को कटवा दिया गया है। यहां शुक्रवार को स्कूल परिसर में लगे नीलगिरी के पेड़ों को स्कूल के प्रिंसिपल एलपी डाहिरे ने छुट्टी का फायदा उठाते हुए कटवा दिया।

मामले की जानकारी लगते ही नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह, भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास और पूर्व छात्र स्कूल पहुंच गए। उन्होंने पेड़ों की कटाई को रुकवा दिया। पेड़ काटने वाले व्यक्ति रोहित राम चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल एलपी डाहिरे से 4000 रुपए प्रति पेड़ के हिसाब से कटाई की बात की है।

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल पेंड्रा में नीलगिरी के पेड़ों को अवैध तरीके से कटवा दिया गया है।

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल पेंड्रा में नीलगिरी के पेड़ों को अवैध तरीके से कटवा दिया गया है।

रोहित राम ने बताया कि उसने प्रिंसिपल को पूरे पैसे भी दे दिए हैं। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने पेड़ को नहीं कटवाया है। एसडीएम पेंड्रारोड के आदेश से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल परिसर में पुराने हो चुके नीलगिरी के पेड़ काटे जा रहे हैं।

नीलगिरी के पेड़ काफी संख्या में बिना अनुमति काट दिए गए हैं।

नीलगिरी के पेड़ काफी संख्या में बिना अनुमति काट दिए गए हैं।

मामले की जांच में पता चला कि एसडीएम ने स्कूल परिसर में लगे बहुत से पुराने पेड़ों को वन विभाग को काटने का आदेश दिया था, क्योंकि इनके कभी भी गिर जाने का खतरा था। लेकिन प्रिंसिपल एलपी डाहिरे ने पैसा लेकर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के निजी व्यक्ति द्वारा पेड़ों को कटवा दिया। हालांकि प्रिंसिपल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हाई स्कूल पेंड्रा में काटे गए नीलगिरी के पेड़।

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हाई स्कूल पेंड्रा में काटे गए नीलगिरी के पेड़।

प्रिंसिपल ने पहले भी की थी स्कूल का फर्नीचर बेचने की कोशिश

इससे पहले भी नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने इन्हीं प्रिंसिपल को अवैध तरीके से स्कूल के फर्नीचर स्क्रैप को बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा था। उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब प्रिंसिपल की शिकायत आई है।