कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 51 अभ्यर्थी मैदान में, अभ्यर्थियों को आबंटित हुए प्रतीक चिन्ह…
कोरबा / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु नाम वापसी पश्चात कुल 51 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा रामपुर से 09 कोरबा से 18 कटघोरा से 14 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से 09 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। अभ्यर्थियों को संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किए गए। प्राप्त…