
युवक को खिड़की से लटकाकर 3 KM चलाई कार : दुर्ग में रास्तेभर मदद के लिए चिल्लाता रहा, बाइक को टक्कर मारने से हुआ विवाद…
दुर्ग// दुर्ग में एक युवक को कार की खिड़की से लटकाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का वीडियो सामने आया है। युवक रास्तेभर मदद के लिए चिल्लाता रहा। आरोपी उसे तीन किमी तक इसी हालत में लेकर घूमत रहे। दूसरी कार से चल रहे लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद…