21 दिसंबर के बाद होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार: इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी, कुर्सी के उम्मीदवारों पर मंथन जारी…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 19, 2023
रायपुर// छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के कैबिनेट का विस्तार 21 दिसंबर के बाद होगा। साय मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे, उन पर मंथन अभी जारी है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में कौन-कौन बैठेगा ? उन नामों पर दिल्ली मुख्यालय में रायशुमारी हो रही है। दिल्ली के नेताओं से नाम फाइनल होने के बाद मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह की तिथि बीजेपी नेता सार्वजनिक करने की बात कह रहे हैं।
इंडोर स्टेडियम में समारोह की तैयारी
बीजेपी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण राजधानी रायपुर के बूढा तालाब इलाके में स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा। इंडोर स्टेडियम में समारोह की तैयारी की जा रही है। स्टेट गैरेज के अधिकारियों को भी गाड़ी तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है।
स्टेट गैरेज के अधिकारियों ने गाड़ी तैयार करवा दी है। स्टेट गैरेज के जिम्मेदारों का कहना है, कि उनके द्वारा 11 गाड़िया तैयार करवाई जा रही है। इन गाड़ियों को निर्देश मिलने के बाद पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा।
मंत्री बनने की रेस में ये सबसे आगे
मंत्री बनने की रेस में बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, किरण सिंहदेव, गुरु खुशवंत साहेब, धरमलाल कौशिक, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, लखन लाल देवांगन, डोमन लाल कोर्सेवाडा, सिद्धेश्वरी पैकरा और लक्ष्मी राजवाड़े का नाम आगे चल रहा है।