सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, VIDEO:जगदलपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई; पार्टी से लौट रहे थे, 2 घायल….

जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार देर रात सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हैं। हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के चलते हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जगदलपुर में सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के ठाकुर रोड निवासी चार दोस्त राहुल पवार (24), विभोर गुप्ता (24), रोहन और सरफराज बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने के लिए कुरंदी स्थित एक रिसॉर्ट में गए थे। वहां से सभी कार में सोमवार देर रात लौट रहे थे। शहीद पार्क के पास सड़क पर रखे बैरिकेड्स से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा गई।
घायलों को महारानी अस्पताल में कराया गया भर्ती
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जवान मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक राहुल और विभोर दम तोड़ चुके थे। वहीं रोहन और सरफराज को गंभीर हालत में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CCTV में कैद हुआ हादसा
पुलिस ने युवकों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद मंगलवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। एक्सीडेंट के बाद वाहन को सिटी कोतवाली लाया गया है। CSP विकास कुमार ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है।