
नदी के बीच डोंगी पलटने से युवक की मौत: कोरबा में दोस्त के साथ गया था मछली खरीदने, डोंगी में भरा पानी;जान बचाने लगाई छलांग…
कोरबा// कोरबा जिले में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ बांगो के डुबान क्षेत्र की तरफ मछली खरीदने जा रहे थे। इस दौरान उनके डोंगी में पानी भर गया। बचने के लिए युवक ने अपने दोस्त के साथ पानी में छलांग लगा दी। जींस और फूल…