तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तीन दुकानों में जा घुसी…. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत….5 लोग घायल…आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

रायपुर // छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के नवापारा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तीन दुकानों में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 से 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद वहां मौजूद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल गोबरा नवापारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम राजिम-नवापारा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार राजिम से नवापारा की ओर जा रही थी। राजिम-नवापारा पुल पार करते ही ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार सड़क किनारे तीन कपड़ा दुकानों में जा घुसी। इस दौरान वहां मौजूद दुकानदार इसकी चपेट में आ गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल हंसराज कंसारी (35 वर्ष) की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

गोबरा नवापारा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिससे पुल के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद पुलिस हालात को काबू में किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।