चौकीदार को नियमित करने के नाम पर छात्रावास अधीक्षक ने मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत…50 हजार की दूसरी किश्त लेते पकड़ाया….एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारकर किया गिरफ्तार….

सक्ती// सक्ति जिले में एक छात्रावास अधीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया है। बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप खांडेकर को घेराबंदी कर रिश्वत लेते पकड़ा।

अधीक्षक ने एक चौकीदार को नियमित करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कर्मचारी पहले ही 50 हजार रुपए दे चुका था। शुक्रवार को जब वह रिश्वत की दूसरी किश्त देने पहुंचा, तभी टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ACB की टीम कार्रवाई करते हुए

ACB की टीम कार्रवाई करते हुए

ये है पूरा मामला

ग्राम कुटराबोड़ के राजेंद्र जांगड़े ने एंटी करप्शन ब्यूरो में यह शिकायत की थी कि उसका बेटा रवींद्र जांगड़े गांव के बालक अनुसूचित जाति बालक आश्रम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में चौकीदारी और रसोइया का कार्य करता है।

एक माह पहले इस छात्रावास में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था, जिससे उसके बेटे रवींद्र जांगड़े को उसके पद से हटा दिया गया था, जिस पर रवींद्र जांगड़े ने उसे विभाग के अधिकारियों से मिलकर काम पर फिर से रखने के लिए निवेदन करने के लिए भेजा था।

जैजैपुर के आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में पदस्थ मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर से मिला तो मंडल निरीक्षक द्वारा रवींद्र जांगड़े को पुनः सेवा में लेने के एवज में 1.5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई। संदीप खांडेकर छात्रावास में अधीक्षक भी है।

शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी ने 50,000 रुपए ले लिए थे। अगले किश्त के रूप में फिर 50,000 रुपए लेने के लिए सहमति बनी। जिसके आधार पर एसीबी बिलासपुर की टीम ने 28 मार्च को कार्रवाई की।

कार में रख रहा था पैसा तभी ACB ने पकड़ा

आरोपी संदीप खांडेकर को रिश्वत के 50,000 देने के लिए प्रार्थी को भेजा गया था। आरोपी ने पैसे लेकर उसे अपनी मारुति कार में रखवाया। जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया और रिश्वत के पैसे ले लिए।

आरोपी के खिलाफ एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। करीब 2 महीने पहले कुटराबोड़ जैजैपुर में राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।