मतपेटियां जमा कर लौट रहे शिक्षक की मौत: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दिव्यांग मतदान दल के टीम में लगी थी ड्यूटी..

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 27, 2024

बालोद// बालोद जिले में मतदान संपन्न करा कर लौट रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 4:30 से लेकर 5 के बीच की बताई जा रही है। शिक्षक का नाम खेलन सिंह पटेल है। शिक्षक तरौद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे। वहीं उनकी ड्यूटी दिव्यांग मतदान दल के टीम में लगी हुई थी।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक खेलन सिंह पटेल​​​​​​​ दिव्यांग मतदान दल से चुनाव संपन्न करा कर स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को जमा कर चुके थे। वहां से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बालोद शहर के दल्ली चौक में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने के साथ-साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ​​​​​​​को मिल सकती है सहयोग राशि

बता दें कि निर्वाचन विभाग द्वारा मृतक शिक्षक के परिजनों को सहयोग राशि दी जा सकती है। फिलहाल अभी तक किसी तरह के आधिकारिक पुष्टि निर्वाचन विभाग की तरफ से सामने नहीं आई है। इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो पाया है।