
राइस मिल में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका: एनएच 343 पर ककना में राइस मिल में आग, फायर ब्रिगेड की पांच टीमें मौके पर..
सरगुजा// नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग में ग्राम ककना में स्थित शांति राइस में मिल में रविवार को भीषण आग लग गई। आगजनी से लाखों का धान एवं वारदाना जल गया है। राइस मिल में आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। सूचना पर अंबिकापुर, बलरामपुर एवं सूरजपुर से फायर ब्रिगेड की पांच टीमें…