राइस मिल में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका: एनएच 343 पर ककना में राइस मिल में आग, फायर ब्रिगेड की पांच टीमें मौके पर..
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 21, 2024
सरगुजा// नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग में ग्राम ककना में स्थित शांति राइस में मिल में रविवार को भीषण आग लग गई। आगजनी से लाखों का धान एवं वारदाना जल गया है। राइस मिल में आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। सूचना पर अंबिकापुर, बलरामपुर एवं सूरजपुर से फायर ब्रिगेड की पांच टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ककना स्थित राइस मिल में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें एवं धुआं उठते देख कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए एवं सूचना अंबिकापुर, बलरामपुर एवं सूरजपुर जिलों के फायर ब्रिगेड की टीमों को दी गई। कुछ ही देर में आग धान एवं वारदानें में फैल गई। धान के बड़े हिस्से को बचाने में टीम जुटी है।
गोदाम तक फैली आग को बुझाते कर्मी
अंबिकापुर से भेजी गई अतिरिक्त टीम
आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को जूझना पड़ रहा है। अंबिकापुर से फायर ब्रिगेड की तीन टीमें एवं बलरामपुर एवं सूरजपुर से एक-एक टीमें पहुंची हैं। आसपास के लोगों ने भी सहयोग दिखाते हुए पानी की व्यवस्था की।
आग की चपेट में आकर जले हजारों बोरे
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार ग्राम ककना स्थित योगेंद्र अग्रवाल की बताई गई है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। जहां आग लगी है, उसके बगल में ही बोरों में धान का बड़ा ढेर है। आग से धान के साथ मशनरी के जल जाने से लाखों के नुकसान की आशंका है। शाम तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
राजपुर एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर जल्द काबू पा लिए जाने की उम्मीद जताई गई है।