
कोर्ट के कर्मचारी को जमीन में लेटाकर बेरहमी से पिटाई….कोर्ट के आदेश पर कर्मचारी जमीन का कब्जा दिलाने गए थे….कोर्ट के फैसले के खिलाफ था परिवार…
गरियाबंद// गरियाबंद जिले में कोर्ट के कर्मचारी को जमीन में लेटाकर बेरहमी से पिटाई की गई। ग्राम मूढगेलमाल माहुलपारा में कोर्ट के आदेश पर कर्मचारी रामराव सोलंके जमीन का कब्जा दिलाने गए थे। इसी दौरान 8 से 10 लोगों ने उनसे मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना थाना अमलीपदर क्षेत्र…