
भृत्य जीजा को वन विभाग से छुट्टी नहीं मिली, तो अपने साले को भेज दिया 10वीं की परीक्षा देने…ओपन स्कूल परीक्षा मे प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरा मिलाने पर पकड़ाया…
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जीजा की जगह साला परीक्षा देने पहुंच गया। ये परीक्षा 10वीं ओपन स्कूल की थी। एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाने के दौरान वो पकड़ा गया। उसने बताया कि जीजा वन विभाग में प्यून है। उन्हें छुट्टी नहीं मिली इसलिए मैं एग्जाम देने आ गया। घटना पुसौर थाना इलाके की…