महाराजा श्री गुहा निषादराज जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन , एक ऐतिहासिक आयोजन*:- *नरेंद्र देवांगन*

कोरबा । कोरबा के बुधवारी में स्थित वीरांगना माता बिलासा देवी कैंवट सांस्कृतिक कला मंच में आयोजित महाराजा श्री गुहा निषादराज जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध पार्षद एवं भाजपा युवा मोर्चा कोरबा के जिलामहामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन सम्मिलित हुए। साथ ही छ.ग. निषाद समाज द्वारा 16वाँ राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय पुस्तिका 2025 का निमोचन किया।

इस अवसर पर श्री नरेंद्र देवांगन जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि, निषादराज समाज सदियों से अपनी संस्कृति और परंपरा को संजोए हुए है। समाज का देश के विकास में योगदान अतुलनीय है, जो त्रेतायुग से लेकर आज तक समाज कल्याण और उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता आ रहा है।इस अवसर पर कोरबा नगर पालिक निगम की नवनिर्वाचित सम्माननीय महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत ,कोरबा नगर पालिक निगम के सम्माननीय सभापति श्री नूतन सिंह राजपूत , पार्षद मुकुंद सिंह कंवर , पार्षद किशन कैवर्ट कोरबा महासचिव छ.ग.निषाद समाज, पार्षद पंकज देवांगन ,पार्षद बाँकिमोंगरा राहुल कैवर्त जी , विधायक प्रतिनिधि श्री रामकुमार राठौर ,श्री दीपक सिंह राजपूत ,श्री नेहरू निषाद ,अध्यक्ष पि.व. अयोग छ.ग.शासन), श्री प्रदीप कैवर्त (अखिल भारतीय आदिवासी समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , श्री मनोहर लाल निषाद , महासचिव छ.ग.निषाद समाज), श्री धनेश कैवर्त (संभागीय अध्यक्ष छ.ग.निषाद समाज), श्रीमती गायत्री केवट ,प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग.निषाद समाज), श्री ललित कैवर्त ,कोरबा अध्यक्ष छ.ग.निषाद समाज), श्री संतोष कैवर्त ,कोषाध्यक्ष छ.ग.निषाद समाज) साथ में समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।