भृत्य जीजा को वन विभाग से छुट्टी नहीं मिली, तो अपने साले को भेज दिया 10वीं की परीक्षा देने…ओपन स्कूल परीक्षा मे प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरा मिलाने पर पकड़ाया…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जीजा की जगह साला परीक्षा देने पहुंच गया। ये परीक्षा 10वीं ओपन स्कूल की थी। एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाने के दौरान वो पकड़ा गया। उसने बताया कि जीजा वन विभाग में प्यून है। उन्हें छुट्टी नहीं मिली इसलिए मैं एग्जाम देने आ गया।

घटना पुसौर थाना इलाके की है। दरअसल, 1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल पुसौर में परीक्षा थी। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी। जहां क्लास नंबर-1 में परीक्षा देने के लिए कई परीक्षार्थी पहुंचने लगे।

शक होने पर मिलाया गया चेहरा

परीक्षार्थियों के पहुंचने के दौरान पर्यवेक्षक प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक परीक्षार्थी पर सुपरवाइजर को शक हुआ। ऐसे में उसके प्रवेश पत्र में लगी फोटो और परीक्षा देने पहुंचे युवक के चेहरे का मिलान कराया गया। चेहरा अलग लगने पर सुपरवाइजर ने परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष कामता नाथ तिवारी को मामले की जानकारी दी।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ

कुछ और जानकारी का मिलान करने के बाद साफ हो गया कि परीक्षा देने आया युवक और प्रवेश पत्र में फोटो अलग-अलग है। इसके बाद प्राचार्य ने इसकी सूचना पुसौर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

असली परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया

उसने बताया कि उसका नाम अमन सारथी (18 साल) है और वह कोतरा रोड थाना इलाके के सराईपाली का रहने वाला है। साथ ही बताया कि, उसका जीजा यादराम सारथी (27 साल) धरमजयगढ़ वन मंडल में प्यून है।

दैनिक वेतनभोगी के रूप में वो पदस्थ है और उन्हें परीक्षा के लिए छुट्टी नहीं मिली है। इसी वजह से परीक्षा देने आया था। इसके बाद पुलिस ने असली परीक्षार्थी यादराम सारथी की तलाश शुरू की, लेकिन वह रायगढ़ में फरार मिला।

प्राचार्य ने घटना की जानकारी पुसौर थाने में दी थी।

प्राचार्य ने घटना की जानकारी पुसौर थाने में दी थी।

आरोपी जीजा-साला को भेजा गया जेल

पुलिस ने बुधवार को फरार यादराम सारथी को धरमजयगढ़ में दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जीजा-साला के खिलाफ धारा 318 (4), 319 (2), 61 (2), 3 (5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया।

साथ ही बाद में मामले में छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 04 भी जोड़ी गई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी की उत्तर पुस्तिका जब्त

इस संबंध में ASP आकाश मरकाम ने बताया कि, मामले में शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र, परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षार्थी उपस्थिति पत्र, आरोपी की उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से ली गई तस्वीरें जब्त कर ली गई हैं।