10वीं ओपन परीक्षा के होम साइंस का पेपर लीक…12वीं के परीक्षार्थियों को बांटा गया 10वीं का प्रश्न पत्र…

गरियाबंद// गरियाबंद में 10वीं ओपन परीक्षा के होम साइंस का पेपर लीक हुआ है। दरअसल, गुरुवार को 12वीं की ओपन परीक्षा थी। जिले के लोहारसी केंद्र में 12वीं के परीक्षार्थियों को 10वीं का प्रश्न पत्र बाटा गया। लेकिन फिर गलती का एहसास होते ही तुरंत केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने पर्चा बदल दिया।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया है। डीईओ ने केंद्राध्यक्ष समेत 3 जिम्मेदारों को हटा दिया है। केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने अपनी गलती पर सफाई देते हुए कहा कि आज 12वीं के गृह विज्ञान का पेपर था, गलती से 10 वीं का गृह विज्ञान पर्चा दे दिया गया था।

ड्यूटी में तैनात केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नीतू साह को हटाया गया है।

ड्यूटी में तैनात केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नीतू साह को हटाया गया है।

गरियाबंद जिले का लोहारसी केंद्र

गरियाबंद जिले का लोहारसी केंद्र

परीक्षा की तारिख निरस्त करने पत्र लिखा

10वीं का पेपर खुलने से अब परीक्षा की तारीख निरस्त करने डीईओ सारस्वत ने राज्य ओपन परीक्षा को पत्र भेजा है। डीईओ ने बताया कि लापरवाही के चलते ड्यूटी में तैनात केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नीतू साह को हटाया गया है।