
किसान ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या: रबी फसल के लिए बैंक से डेढ़ लाख का लिया था कर्ज… बिजली कटौती से थे परेशान…फसल हो गई थी बर्बाद…
महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिंघनपुर गांव के रहने वाला पूरन निषाद (57) सोमवार को अपने खेत में फांसी के फंदे में झूल गया। पटेवा थाना क्षेत्र का मामला है। मृतक किसान के बड़े बेटे कुलेश्वर निषाद ने बताया कि उनके पूरन निषाद ने रबी फसल…