रायपुर : सुशासन तिहार में जनता की मांग पर त्वरित कार्रवाई
- पवनी के पटवारी को हटाया गया
- तहसील भटगांव में खुलेगी नकल शाखा
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित सुशासन तिहार के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आमजन की मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत पवनी के पार्षद अरुण कुमार साहू एवं अन्य नागरिकों द्वारा पवनी में पदस्थ पटवारी को हटाने की मांग की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) बिलाईगढ़ वर्षा बंसल ने संबंधित पटवारी को तत्काल पवनी से हटाकर दुम्हानी हल्का में पदस्थ कर दिया है।
वहीं, नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा तहसील भटगांव में नकल शाखा खोले जाने की मांग की गई थी। इस पर भी त्वरित निर्णय लेते हुए एसडीएम बिलाईगढ़ ने तहसीलदार भटगांव को आवश्यक कार्रवाई कर नकल शाखा प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिनका निराकरण दूसरे चरण में 4 मई तक किया गया। जिला प्रशासन द्वारा की गई इन त्वरित कार्यवाहियों से आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और उत्साह का वातावरण बना है।