रायपुर : सुशासन तिहार में 73 आवेदनों का हुआ समाधान
- ममता को मिली 20 हजार रुपए की सहायता राशि
- श्रमिक महिलाओं को जारी किए गए श्रमिक कार्ड
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को पात्र नागरिकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड में सुशासन तिहार के दूसरे चरण में श्रम विभाग को प्राप्त 264 आवेदनों में से अब तक 73 का निराकरण कर लिया गया है।
ग्राम रोकेल निवासी श्रीमती लक्ष्मी ने अपनी पुत्री कु. ममता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सुरक्षा योजना के अंतर्गत लंबित सहायता राशि के संबंध में आवेदन दिया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ममता को 20,000 रुपए की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान की गई। इस पर श्रीमती लक्ष्मी ने शासन-प्रशासन और श्रम विभाग का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह ग्राम चिड़पाल निवासी श्रीमती दसी और श्रीमती भागेश्वरी ने सुशासन तिहार में श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। श्रम विभाग द्वारा उनका नवीन पंजीयन ‘निर्माणी श्रमिक’ के रूप में करते हुए श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
जिला श्रम अधिकारी श्री सतानंद नाग ने बताया कि अब तक 73 आवेदनों का समाधान किया जा चुका है और शेष आवेदनों का सत्यापन एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें शीघ्र लाभान्वित करने की दिशा में प्रयास जारी है।