कपड़ा दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे नाबालिग चोर को 2 व्यापारियों ने पकड़ा, फिर लालच में आकर खुद रख लिए पैसे…चोर के साथ व्यापारी भी गिरफ़्तार…
रायपुर// रायपुर के कपड़ा दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे नाबालिग चोर को 2 व्यापारियों ने पकड़ लिया। बैग में पैसे देख उनकी नीयत बिगड़ गई। उन्होंने चोर को भगा दिया और पैसों को खुद रख लिया। पुलिस दुकान में चोरी के मामले में छानबीन करते हुए नाबालिग चोर तक पहुंच गई।…