कपड़ा दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे नाबालिग चोर को 2 व्यापारियों ने पकड़ा, फिर लालच में आकर खुद रख लिए पैसे…चोर के साथ व्यापारी भी गिरफ़्तार…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 28, 2024

रायपुर// रायपुर के कपड़ा दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे नाबालिग चोर को 2 व्यापारियों ने पकड़ लिया। बैग में पैसे देख उनकी नीयत बिगड़ गई। उन्होंने चोर को भगा दिया और पैसों को खुद रख लिया। पुलिस दुकान में चोरी के मामले में छानबीन करते हुए नाबालिग चोर तक पहुंच गई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथ हुए पूरे वाक्या को रोते हुए बताया।

आजाद चौक पुलिस ने CCTV के आधार पर नाबालिग चोर के साथ दोनों व्यापारी सत्यम विहार कॉलोनी निवासी पंकज केवलानी (25) और मंगल बाजार निवासी आयुष गंगवानी (22) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, इनकी मटेरियल सप्लाई की दुकान है। इन दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 43 हजार जब्त किया गया है।

इस मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने नाबालिग चोर के साथ दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने नाबालिग चोर के साथ दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया था।

क्या था पूरा मामला जानिए

पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम के कपड़े की दुकान है। दुकान मालिक ने बताया कि, चोर ने गुरुवार सुबह 3 बजकर 56 मिनट में छत के रास्ते दुकान में एंट्री किया। आसपास के दुकानों की छत आपस में जुड़ी हुई है। चोर ने छत में लगे दो दरवाजा के लॉक को तोड़ दिया। फिर वह सीढ़ी से होते हुए नीचे आ गया। वह दुकान में काउंटर के पास पहुंचा।

घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।

घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।

डस्टबीन से पॉलीथिन उठाकर हाथों में फंसाया

CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने काउंटर के पास इधर-उधर जांच पड़ताल की। फिर उसने डस्टबिन में रखी पॉलिथीन को उठा लिया। उसे हाथों में फंसा कर वह गल्ले का लॉक तोड़ने लगा। जिससे की फिंगर-प्रिंट मेटल में न आए। काफी मशक्कत के बाद उसने गल्ले को तोड़ दिया। उसमें रखे नकद रुपए को अपने जेब में रख लिया। बताया जा रहा है कि, साढ़े तीन-चार लाख की चोरी हुई है।

पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम के कपड़े की दुकान है।

पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम के कपड़े की दुकान है।

सुबह जब दुकान का स्टाफ और मालिक अंदर गए। तो उन्होंने देखा कि, काउंटर के आसपास का सामान भी बिखरा हुआ है। इसके अलावा ऊपर छत के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। जिसके बाद आजाद चौक पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए है।