
‘जेल भेजोगे, बेल में वापस आकर बताएंगे’ : रायपुर के थाने से जुआ-सट्टा के आरोपी को छुड़ाकर ले गई भीड़, हाथ बांधे रही पुलिस…
रायपुर// रायपुर के मुजगहन थाने में देर रात जमकर बवाल हुआ। थाने में गांव वालों की भीड़ घुस गई। जुआ सट्टा के आरोपी को थाने से छुड़ा ले गई। इस दौरान पुलिस हाथ बांधे खड़ी दिखी। अंदर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। पूरा मामला शुक्रवार-शनिवार रात का है। ये पूरा मामला शुक्रवार-शनिवार रात का है।…