‘जेल भेजोगे, बेल में वापस आकर बताएंगे’ : रायपुर के थाने से जुआ-सट्टा के आरोपी को छुड़ाकर ले गई भीड़, हाथ बांधे रही पुलिस…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 13, 2024

रायपुर// रायपुर के मुजगहन थाने में देर रात जमकर बवाल हुआ। थाने में गांव वालों की भीड़ घुस गई। जुआ सट्टा के आरोपी को थाने से छुड़ा ले गई। इस दौरान पुलिस हाथ बांधे खड़ी दिखी। अंदर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। पूरा मामला शुक्रवार-शनिवार रात का है।

ये पूरा मामला शुक्रवार-शनिवार रात का है। - Dainik Bhaskar

ये पूरा मामला शुक्रवार-शनिवार रात का है।

बताया जा रहा है कि भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को धमकाते हुए कह रहा है कि आज जेल भेजोगे, कल बेल में वापस आकर बताएंगे, फिर उसने पुलिस को गालियां भी दी।

पुलिस के मुताबिक मुजगहन थाने की टीम को सूचना मिली था कि आसपास के इलाकों में अवैध शराब की बिक्री और जुए का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर 2 से 3 आरोपियों को पकड़ा। इन आरोपियों को थाने लाया गया।

सूचना मिलते ही थाने में घुसी भीड़

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही आरोपियों के समर्थन में भीड़ थाने में घुस गई, फिर उन्होंने थाने के भीतर जमकर हंगामा किया। शराब और सट्टा कारोबार से जुड़े एक आसकरण नाम के आरोपी को छुड़ा लिया। उसने थाने से बाहर निकलते ही पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही समर्थन में भीड़ थाने में घुस गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही समर्थन में भीड़ थाने में घुस गई।

जुआ-सट्टा के अन्य आरोपी पर एक्शन

पुलिस ने अवैध जुआ और शराब बिक्री के मामले में छोटू बंजारे नाम के अन्य आरोपी को भी पकड़ा। छोटू बंजारे को भी छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए, तभी मामले की सूचना लगते ही ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर और अन्य अफसर भी अतिरिक्त बल के साथ थाने पहुंचे। हालांकि पुलिस इस आरोपी को बचाने में सफल रही।

ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर और अन्य अफसर भी अतिरिक्त बल के साथ थाने पहुंचे।

ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर और अन्य अफसर भी अतिरिक्त बल के साथ थाने पहुंचे।

ASP ने कहा- परिजनों को समझाकर वापस भेज दिए

ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसके बाद आरोपियों के परिजन थाने पहुंच गए, जिन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया।

पुलिस हाथ बांधे खड़ी दिखी, अंदर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे।

पुलिस हाथ बांधे खड़ी दिखी, अंदर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे।