
कोरबा में देसी-विदेशी कबूतरों की फौज:पक्षियों को दाना खिलाने के बाद खुद ब्रेक फास्ट करते हैं बबलू, बचपन से कबूतर पालने के शौकीन..
कोरबा// कोरबा के मानिकपुर रहने वाले बबलू कुमार मारवा कबूतरों के बड़े शौकीन हैं। बबलू के पास कई विदेशी कबूतरों की ब्रीड मौजूद है। जर्मन ब्रीड ब्यूटी वूमर से लेकर फेंटल और मसकली कबूतर भी बबलू के नायाब कलेक्शन में शामिल हैं। कोरबा में देसी-विदेशी कबूतरों की फौज बबलू ने देशी कबूतरों के साथ-साथ विदेशी…