
RTO एजेंट पर ED की रेड: बैंक से मिला करोड़ों का ट्रांजेक्शन, महादेव सट्टा के काले धन को सफेद करने की शिकायत..
भिलाई// महादेव सट्टा एप को लेकर फिर ED ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को ED के अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, राजेश ने महादेव एप की रकम अपने पास लेकर ब्लैक मनी को वाइट किया है।अफसरों के ये जानकारी बैंक…