
8 ईंट भट्ठों में छापेमारी: अवैध रूप से संचालित एक भट्ठा सील, 150 टन कोयला जब्त, सभी को नोटिस जारी…
सरगुजा// अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने 8 ईंट भट्ठों पर छापेमार कार्रवाई की है। एक ईंट भट्ठा अवैध रूप से संचालित होना पाया गया। जिसे सील करते हुए 3 लाख ईंटों को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं 150 टन कोयला भंडारित मिला। कोयला का दस्तावेज पेश करने के…