12 जुआरी गिरफ्तार:2 लाख 23 हजार रुपए और 2 कार जब्त; कई आरोपी भागने में कामयाब
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 6, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पुलिस ने 12 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 2 लाख 23 हजार नगद और 2 कार जब्त किए गए हैं। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के 4 जिले शहडोल, मनेंद्रगढ़, पेंड्रा और अनूपपुर के रहने वाले हैं। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से सटे धरहर के जंगल में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। SP भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने जुआ फड़ पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस की टीम को देखकर कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए।
2 लाख 23 हजार रुपए जब्त
हालांकि पुलिस ने 12 जुआरियों को 2 लाख 23 हजार नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी भावना गुप्ता को मरवाही, पेंड्रा और गौरेला के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में अंतरराज्यीय स्तर पर जुआ खिलाए जाने की शिकायत मिली थी। इसे लेकर जुआरियों पर पुलिस की कड़ी नजर थी। पुलिस ने मुखबिरों का जाल भी फैला रखा था, जिसकी सूचना पर ये कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने 12 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
- राधेश्याम महंत (35), निवासी सिविल लाइन वार्ड नंबर 18 मनेंद्रगढ़
- शंकर रजक (32), निवासी वार्ड नंबर 14, नई सब्जी मंडी, मनेंद्रगढ़
- जितेंद्र उर्फ कुंजीलाल जायसवाल (48), निवासी भट्ठाटोला थाना गौरेला
- फतेह मोहम्मद (53), निवासी वार्ड नंबर 11, शीतला मंदिर, थाना पेंड्रा
- विनोद जायसवाल (48), निवासी वार्ड नंबर 3 कुदरा कोटमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल, मध्यप्रदेश
- सुभाष जायसवाल (28), निवासी कोटमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश
- सदा कश्यप (43), निवासी पतगवां थाना पेंड्रा
- मोहन लाल कश्यप (38), निवासी पतगवां थाना पेंड्रा
- रोहित जैन (23), निवासी वार्ड नंबर 6 कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश
- जयप्रकाश पांडेय (30), निवासी वार्ड नंबर 01, बुढ़ार मध्यप्रदेश
- सुनील पांडेय (37), निवासी बदरा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश