5 जुआरी गिरफ्तार: 15 हजार 950 रुपए नगद, 9 मोबाइल और 9 बाइक भी जब्त; जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई..

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 6, 2024

राजनांदगांव// राजनांदगांव में पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 15 हजार 950 रुपए, 9 मोबाइल और 9 बाइक समेत कुल 1 लाख 72 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। मामला चिखली चौकी क्षेत्र का है। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कराने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

पुलिस की अवैध जुआ-सट्टा, अवैध शराब और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर है। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। शुक्रवार को मुखबिर ने चिखली चौकी इलाके के कांकेतरा खार में जुआ खेलने की सूचना दी थी।

9 बाइक पुलिस ने किए जब्त।

9 बाइक पुलिस ने किए जब्त।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेरकर पकड़ा। 5 जुआरी पकड़े गए हैं, वहीं 4 भागने में कामयाब हो गए। हालांकि जो आरोपी भागे हैं, उनके मोबाइल और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के नाम नरेंद्र रेड्डी (46), बशीर (42), गजेंद्र लाल सिन्हा (24), टेकराम देवांगन (42) और फलेंद्र देवांगन (40) हैं।