
घसीट-घसीटकर पीटा, फिर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला:रायगढ़ में बाप-बेटे ने बाजार में की पिटाई, आरोपी बोले- बीच में कोई नहीं आएगा…
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक लाठी डंडे से ग्रामीण की बेदम पिटाई की गई। इसके बाद आरोपी घसीटकर खेत में ले गए, जहां पत्थर से सिर कुचलकर कर हत्या कर दी। पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के राजकोट गांव का है। रायगढ़ में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक सालिकराम…