
ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल: ऑटो में गिरे यात्री के पर्स को घर जाकर लौटाया, पैसे और दस्तावेज सुरक्षित…
कोरबा// कोरबा जिले में एक यात्री का पर्स ऑटो में गिर गया। जिसे ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए वापस लौटा दिया। पर्स में सभी चीजें सुरक्षित मिलने से यात्री खुश है। जिला ऑटो संघ ने ऑटो चालक बुधवारी निवासी समीर कुमार को सम्मानित किया। इस मामले में ऑटो संघ के जिला प्रमुख…