नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार: ग्राहक की तलाश में खड़ा था, पुलिस को देख भागने लगा; घेराबंदी कर पकड़ा गया…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 28, 2024

कोरिया// कोरिया जिले में नशीली दवाओं के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम खलेश्वर राम साहू है। वो ग्राम कुडेली माजा चौक के पास ग्राहक की तलाश में खड़ा था। मामला पटना थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पंडरीपानी, रामानुजनगर का खलेश्वर राम साहू ने अपने पास नशीली दवाएं और इंजेक्शन रखा है। जिसे वो 500-600 रुपए में बेचता है और अभी ग्राहक की तलाश में ग्राम कुडेली की तरफ पैदल आ रहा है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस बात की जानकारी कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को दी गई। उन्होंने तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। थाना पटना की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां ग्राम कुडेली माजा चौक के पास नीम के पेड़ के पास एक व्यक्ति खड़ा मिला। जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची, तो ये देखकर व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

उसे रोककर तलाशी लेने पर उसके झोले से अवैध नशीली दवा ब्यूप्रेनोफिन रेक्सोजेसिक इंजेक्शन (02ML) के 82 नग और एविल का (10ML) का 91 नग वायल होना पाया गया। खलेश्वर राम साहू के कब्जे से बरामद नशीली दवाओं को कोरिया पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन की जांच कराई गई।

इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।