कोरबा में रिश्वत की मांग कर रहा आरक्षक निलंबित:मामला रफा-दफा करने मांग रहा था 50 हजार रुपए, जेल जाने का दिखाया था डर

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 28, 2024

कोरबा// कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया है। उस पर एक व्यक्ति से मामला रफा-दफा करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाने में इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक निलंबन आदेश जारी किया था।

कोरबा एसपी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया है।

कोरबा एसपी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया है।

आरक्षक ने जेल जाने का दिखाया था डर

इसमें साफतौर पर लिखा था कि पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरक्षक नंदलाल सारथी ने धमकी दी थी कि पैसे नहीं देने पर जेल हो सकती है। जिससे पीड़ित पक्ष डर गया था। इसके बाद एसपी से शिकायत की गई।