
कट्टे की नोक पर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी लूटी:मैनपाट घूमने बुक की गई थी स्कॉर्पियो, चालक को लखनपुर में फेंक फरार हुए आरोपी
अस्पताल में भर्ती घायल स्कार्पियो चालक सरगुजा// सरगुजा जिले में शुक्रवार शाम अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर ड्राइवर से मारपीट कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ भी खिला दिया था। फिलहाल सरगुजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवकों…