फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश: परिजन बोले- मारकर लटका दिया; हंगामे के बाद दोबारा शव का कराया जा रहा पोस्टमॉर्टम…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 1, 2024

बिलासपुर// बिलासपुर जिले के तखतपुर में युवक की लाश संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकती मिली है, जिसके बाद परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। दूसरी तरफ शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत होने की बात सामने आने के बाद नाराज परिजनों ने दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।

परिजनों का आरोप है कि युवक योगेश खांडेकर को मारकर फंदे पर लटकाया गया है, लेकिन पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। नाराज परिजन शव लेकर सिम्स पहुंचे, जहां तनाव की स्थिति बन गई है।

गुरुवार को परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की।

गुरुवार को परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरापरा में गुरुवार को एक युवक की लाश लोहे के पाइप से लटकती मिली थी। युवक की पहचान बेलसरी निवासी योगेश खांडेकर (22) के रूप में हुई। वह तखतपुर बस स्टैंड में एजेंट का काम करता था।

इस घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। गुरुवार की शाम पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने शॉर्ट टर्म पीएम रिपोर्ट देने की मांग की, जिस पर डॉक्टर ने युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। इससे असंतुष्ट परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा मचाया और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने शव को घर ले जाने से भी मना कर दिया।

तखतपुर के बस स्टैंड में एजेंट का काम करता था युवक।

तखतपुर के बस स्टैंड में एजेंट का काम करता था युवक।

दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने मचाया हंगामा, सिम्स ले जाया गया शव

इधर, परिजनों की नाराजगी और हंगामा मचाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने का फैसला किया। शव को लेकर पुलिस के साथ परिजन सिम्स पहुंचे। यहां भी नाराज परिजनों ने पुलिस पर गंभीरता से जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया, जिसके चलते तनाव की हालत बन गई।

सिम्स में सुरक्षा के लिए सिटी कोतवाली पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं, डॉक्टरों की टीम से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने सिम्स में मचाया हंगामा।

पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने सिम्स में मचाया हंगामा।

परिजन बोले- मोबाइल और बाइक गायब

युवक की लाश मिलने के बाद से ही परिजन उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शव जिस तरह से फंदे से लटक रहा है, उसे देखकर ही हत्या की आशंका है। उनका कहना है कि योगेश की मोबाइल और बाइक भी गायब है, जिसकी पुलिस तलाश नहीं कर रही है।

पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच

कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने कहा कि मृत युवक के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का पता चल सकेगा।