अमेरिका में दिवाली पर हो सकती है सरकारी छुट्टी: संसद में बिल पेश, अमेरिकी सांसद बोलीं- अलग-अलग संस्कृति के लोग हमारी ताकत…
वॉशिंगटन// अमेरिका में एक सांसद ने दिवाली को सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है। इसके लिए अमेरिका की संसद के निचले सदन में एक बिल भी पेश किया गया है। सांसद ग्रेस्ड मेंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- दिवाली दुनियाभर के करोड़ों लोगों के साथ-साथ क्वींस, न्यूयॉर्क और अमेरिका में लाखों परिवारों…